Monday, 9 April 2012

मदिरालय नहीं, पुस्तकालय की जरूरत : रघुवंश प्रसाद

महनार : आज बिहार में मदिरालय नहीं, पुस्तकालय की जरूरत है. राज्य में आपराधिक घटनाओं का प्रतिशत बढ़ा है. फर्क सिर्फ इतना है कि आपराधिक घटनाओं की खबर अखबार के तीसरे-चौथे पृष्ठ पर रहती है. वह भी पूरी खबर नहीं.
पहले यह खबर अखबार के प्रथम पृष्ठ पर दिखाई देती थी. अब तो प्रथम पृष्ठ पर सरकार की तारीफ-ही-तारीफ दिखती है. ये बातें पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की असली तसवीर यह है कि जदयू के कोषाध्यक्ष के घर साढ़े 14 करोड़ रुपये मिलते हैं.
श्री सिंह अपने पैतृक गांव शाहपुर में राम जानकी के गृह प्रवेश में शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा झारखंड में राजद और कांग्रेस की दोस्ती का असर बिहार में भी पड़ेगा.
बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को ध्वस्त करने के लिए बिहार में नये सिरे से राजनीतिक समीकरण बनाना होगा. इस अवसर पर श्री सिंह ने पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा बिहार सरकार ने जगह-जगह शराब की दुकानें खुलवा दी. इस अवसर पर कांग्रेस नेता रघुपति सिंह, खन्ना सिंह, मुखिया संगीता सिंह ,संजय पटेल आदि उपस्थित थे
source: Prabhat Khabar, Vaishali, 03.04.2012

1 comment:

Labels