Top Menu

Wednesday, 4 April 2012

हाइटेक होगी लाइब्रेरी


हाइटेक होगी लाइब्रेरी

गोपालगंज : अब गांव के बच्चे भी लाइब्रेरी में जाकर मनपसंद किताबों का अध्ययन करेंगे. आज ग्रामीण पुस्तकालयों की काफ़ी आवश्यकता बढ़ गयी है. इधर शिक्षा विभाग कैंपस में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के भवन पर वर्षो से कब्जा जमाये शिक्षा विभाग अब मुश्किल में है.
पुस्तकालय के कमरा को खाली करने का आदर्श डीएम पंकज कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र भूषण को दिया है. पुस्तकालय के लिए आवंटित 13 लाख की राशि से उसे हाइटेक बनाया जायेगा.
अब पुस्तकालय में यूपीएससी और बीपीएससी की किताबें उपलब्ध होंगी. न्यूज पेपर से लेकर पत्रिका तक रखा जायेंगी. डीएम ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकालय के भवन पर शिक्षा विभाग ने कब्जा जमा कर कार्यालय बना लिया है.
पिछले डेढ़ साल से पुस्तकालय में ताला लटका है. पुस्तकालय के सचिव रहे चंद्रदीप गोप के निधन के बाद ताला नहीं खुला है. इस पर नाराज डीएम ने शिक्षा विभाग को अपना कार्यालय खोज लेने का आदेश दिया.
डीएम ने ग्रामीण पुस्तकालयों पर भी गहरी समीक्षा की और बताया कि जिले के उपेक्षित पड़े ग्रामीण पुस्तकालयों का भी कायाकल्प किया जायेगा. इतना ही नहीं दलित, महादलित बस्तियों में भी पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी. जिले में पुस्तकालय के अभाव में युवा और साहित्य प्रेमियों को काफ़ी कठिनाइयां होती रही हैं.
SOURCE: PRABHAT KHABAR

No comments:

Post a Comment