Thursday, 12 July 2012

यूजीसी ने बनाया शिक्षक बैंक चयन प्रक्रि या अंतिम दौर में


नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विविद्यालय अनुदान आयोग ने शिक्षकों का एक बैंक बनाया है। इसके तहत शिक्षकों के चयन की प्रक्रि या अंतिम दौर में है। विविद्यालय अपनी जरूरत के अनुसार इस बैंक से अपने संस्थान में शिक्षकों को नियुक्त कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें विविद्यालय अनुदान आयोग के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे। यूजीसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभ में 200 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इसमें सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर 2:2:1 के अनुपात में चुने जाएंगे। अगले कुछ वर्ष में 1000 शिक्षकों का बैंक तैयार किया जाएगा जिसमें से विविद्यालय अपनी जरूरत के मुताबिक शिक्षकों को नियुक्त कर सकेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम के तहत शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है क्योंकि इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह प्रक्रि या जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।’
फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम के तहत चुने गए शिक्षकों को केंद्रीय विविद्यालय के शिक्षकों के समान वेतन मिलेगा। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभ में पांच वर्ष की अवधि के लिए शिक्षकों का चयन होगा और यह कार्य स्क्रीनिंग समिति करेगी। बाद में कामकाज की समीक्षा के बाद या तो उनका कार्यकाल समाप्त कर दिया जाएगा या कार्यकाल बढ़ा दिया जाएगा अथवा अगले उच्च स्तर पर प्रोन्नत किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम के तहत शिक्षकों का चयन करने को इच्छुक विविद्यालयों को यूजीसी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी की वेबसाइट पर आनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं और इसके बाद आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र को छह खंडों में बांटा गया है जिसमें उम्मीदवारों को निजी ब्यौरा देने, संदर्भ बताने, अकादमिक ब्यौरा देने, अब तक के करियर के बारे में जानकारी देने, शोध पत्र एवं प्रकाशन का ब्यौरा देने के साथ विदेशों में अकादमिक यात्रा के बारे में जानकारी देनी है। फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम के तहत चयन प्रक्रि या के लिए स्क्रीनिंग समिति में चार विषय विशेषज्ञों, राष्ट्रीय समन्वयक, संयोजक और अध्यक्ष शामिल किया गया है। आवेदनों पर चार बार मार्च, जून, सितम्बर और दिसम्बर में विचार किया जाना निर्धारित किया गया है।
प्रारंभ में 200 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इसमें सहायक प्रोफे सर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर 2:2:1 के अनुपात में चुने जाएंगे
Source: http://rashtriyasahara.samaylive.com/epapermain.aspx?queryed=9

No comments:

Post a Comment

Labels