Wednesday, 18 July 2012

पुस्तकालय में किताबें तलाशने का झंझट खत्म


- ऑनलाइन हुई बरेली कालेज की सेंट्रल लाइब्रेरी
- बुक सर्च के लिए लगे टच स्क्रीन कंप्यूटर
- नैक टीम के दौरे को लेकर की गई कवायद
जागरण संवाददाता, बरेली : बरेली कालेज की लाइब्रेरी में कोई भी किताब ढूंढने के लिए अब न तो अलमारियां खंगालनी नहीं पड़ेंगी न ही बुक कोड के लिए मशक्कत करना पड़ेगी। सेंट्रल लाइब्रेरी को ऑनलाइन करने से छात्रों को टच स्क्रीन कंप्यूटरों से पलक झपकते जानकारी मिल जाएगी।
बरेली कालेज की सेंट्रल लाइब्रेरी अपग्रेड करके ऑनलाइन कर दी गई है। यहां तीन टच स्क्रीन कंप्यूटर लगाए जा रहे हैं। किताब का नाम लिखने पर यह भी सर्च हो जाएगा कि जो किताब आप ढूंढ रहे हैं, वह लाइब्रेरी में है भी या नहीं। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. बीडी यादव ने बताया कि किताबों का डाटा स्टोर लगभग पूरा हो चुका है। लाइब्रेरी में करीब 60 हजार किताबें हैं, जिनके नाम और लोकेशन कंप्यूटर सर्चिग में दिखेंगे। इसी महीने यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। अभी तक कोई भी किताब देखने के लिए पाठकों को पूरी लाइब्रेरी खंगालनी होती थी। लाइब्रेरी में कैटलॉग भी अपडेट नहीं था, जिससे दिक्कत और ज्यादा होती थी। नैक के दौरे की तैयारियों की कड़ी में कालेज की सेंट्रल लाइब्रेरी को अपडेट किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Labels