Wednesday, 27 June 2012

शहीद पुस्तकालय को उद्धारक की तलाश


शहीद पुस्तकालय को उद्धारक की तलाश
बेनीपंट्टी (मधुबनी), निप्र : बेनीपंट्टी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के निकट शहीद पुस्तकालय को अतिक्रमण से मुक्त कराने में प्रशासन विफल है। सिर्फ नाम का यह पुस्तकालय दो दशक से उद्धारक की तलाश कर रहा है। इस संबंध में एसडीओ राशिद कलीम अंसारी ने बताया कि शीघ्र ही शहीद पुस्तकालय को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई हैं।
मालूम हो कि सांसद भोगेन्द्र झा ने वर्ष 1991 में शहीद पुस्तकालय के भवन के निर्माण के लिए दो लाख 40 हजार रुपये राशि दी थी। शहीद पुस्तकालय के भवन शुरू हुआ लेकिन सरकारी बदइंतजामी के करण पुस्तकालय के भवन अधूरा ही रहा। दो दशक से पुस्तकालय अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है परन्तु सरकार व प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। एक ओर जहां पुस्तकालय भवन की जमीन को अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर काम के लिए बल्कि नाम के लिए बना यह पुस्तकालय अपन वजूद खोता जा रहा है। पुस्तकालय का भवन आवारा पशुओं का अड्डा बन गया है। परिसर में गंदगी व कूड़ा-कर्कट फेंका जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Labels