Thursday, 22 March 2012

शिक्षा मंत्री आज करेंगी पुस्तकालय का उद्घाटन, हरियाणा»अंबाला»

शिक्षा मंत्री आज करेंगी पुस्तकालय का उद्घाटन

Updated on: Thu, 22 Mar 2012 07:22 PM (IST)
शिक्षा मंत्री आज करेंगी पुस्तकालय का उद्घाटन
नारायणगढ़, संवाद सहयोगी : स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में करीब 89 लाख रुपये की लागत से बने भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर पुस्तकालय भवन का उद्घाटन 23 मार्च को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर करेंगे। प्राचार्य डा. एसएस सिद्धू ने बताया कि कालेज का 19 वा दीक्षात व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह भी 23 मार्च को मनाया जाएगा। इसमें शिक्षा मंत्री मौजूद रहेंगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान वाणिज्य स्नातकोत्तर की 22, वाणिज्य स्नातक की 54, विज्ञान स्नातक की 10 व कला स्नातक की 141 उपाधिया वितरित की जाएंगी। उन्होंने सत्र 2010-11 के सभी स्नातकों व परास्नातकों को उपाधि ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है।
प्राचार्य ने बताया कि पुस्तकालय भवन के बनने से कालेज में पढ़ने वाले 1677 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। वे शात वातावरण में उन हजारों पुस्तको का बखूबी लाभ उठा पाएंगे, जो कालेज की लाइब्रेरी में मौजूद है। पुस्तकालय का बड़ा भवन बन जाने से कालेज पुस्तकालय की 19 हजार 846 अलग-अलग प्रकार की पुस्तकों को सही प्रकार एवं व्यवस्थित रूप से रखा जा सकेगा। कालेज की लाइब्रेरी में हिन्दी, अंग्रेजी तथा पंजाबी अलग-अलग भाषओं के 12 समाचार पत्र तथा 29 पत्र-पत्रिकाएं आती है।

DAINIK JAGARAN, 22 MARCH 2012

No comments:

Post a Comment

Labels