Friday 25 May 2012

सीडीओ ने ग्रामीण पुस्तकालय का किया शुभारंभ (पीलीभीत, उत्तर प्रदेश )


सीडीओ ने ग्रामीण पुस्तकालय का किया शुभारंभ
बीसलपुर: मुख्य विकास अधिकारी ने नाबार्ड के तत्वावधान में क्षेत्र के ग्राम गोबल कृषि ग्रामीण ऋ ण योजना के अंतर्गत ग्रामीण पुस्तकालय का शुभारंभ किया।
पुस्तकालय के शुभारंभ के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीडीओ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से चलायी जा रही कृषि ग्रामीण ऋ ण योजना के अंतर्गत ग्रामों में स्थापित होने वाले ग्रामीण पुस्तकालय से ग्रामीणवासी लाभांवित होंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को ज्ञानवर्धक पुस्तकों के माध्यम से उनका बौद्धिक विकास कराना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पुस्तकालय का सदस्य बनने के लिए मात्र 20 रुपये सदस्यता शुल्क जमा करना होगा। दुर्घटना होने पर सम्बन्धित सदस्य को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने पुस्तकालय का संचालन करने वाली समिति के सदस्यों को व्यवस्थित ढंग से कार्य करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति सक्सेना कर रही थी।

No comments:

Post a Comment

Labels