Monday, 28 May 2012

पुस्तकालय को आधुनिक बनाने के लिए सांसद ने लिखा पत्र

बलिया: सांसद नीरज शेखर ने ग्राम पंचायत अखार में संचालित महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय के विकास एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने हेतु जिला पंचायत को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि उक्त पुस्तकालय का लाभ क्षेत्र के कई गांवों के लोग उठा रहे हैं। ज्ञात हो कि 10 नवम्बर 1997 को क्षेत्रीय नागरिकों के अनुरोध पर संचालित उक्त पुस्तकालय अपने संसाधनों के बल पर लोगों की सेवा कर रहा है जिसमें प्रतिदिन दर्जनों पाठकों का आना जाना रहता है। पुस्तकालय प्रभारी डॉ.अखिलेश सिंह ने बताया कि बहुमूल्य पुस्तकों का संग्रह किया गया है। सदस्यता नि:शुल्क होने से काफी ग्रामीण पुस्तकालय से जुड़े रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Labels